Search

चाईबासाः बालू के अवैध भंडारण व बिक्री पर रोक लगाएं- डीसी

Shambhu Kumar

Chaibasa : एनजीटी की रोक के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिले में बालू का अवैध खनन व भंडारण जारी है. इस पर पूरी तरह रोकने को लेकर डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में एसपी राकेश रंजन भी मौजूद थे. डीसी ने बालू के अवैध भंडाण व खरीद-बिक्री रोकने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. खासकर गोईलकेरा, सेरेंगदा, जैंतगढ़, घनापाली व मंझगांव क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने को कहा.

डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध अंचल, थाना व अनुमंडल स्तर पर की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा की. कहा कि किसी भी तरह के खनिज/लघु खनिज का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचता है. इस पर तत्काल अंकुश लगायें. उन्होंने जिला में स्थित दोनों चेकपोस्टों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर परिवहन से जुड़े वाहनों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया. साथी ही सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में क्रमबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थान पर औचक जांच अभियान चलाने को कहा. वहीं, जिला खनन पदाधिकारी को जब्त बालू की नीलामी करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp