Search

चाईबासा : महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बनायी रणनीति

Chaibasa : झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक मंझारी प्रखंड के थई युनिट में आयोजित हुई.  बैठक की अध्यक्षता संघ की जिलाध्यक्ष अनीता बिरूवा ने की.  अनीता बिरुवा ने कहा कि दो और तीन अप्रैल को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक राज्य स्तरीय महासम्मेलन चाईबासा में होगी. महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए हम सभी सेविकाओं के उपर जिम्मेदारी है. इसलिए सभी अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग करें. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-25-players-shortlist-for-under-19-cricket-competition/">चाईबासा:

अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये 25 खिलाड़ी शार्टलिस्ट

सभी प्रखंड में बैठक की जा रही है

उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी  कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन दो और तीन अप्रैल को चाईबासा में आयोजित होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए   संघ के द्वारा सभी प्रखंड में बैठक की जा रही है, ताकि सभी सहिया और सेविकाओं का  इसमें सहयोग व योगदान हो. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-woman-commits-suicide-by-hanging-in-chotanagara/">किरीबुरु

: छोटानागरा में महिला ने फंदे से लटकर की आत्महत्या 

जोबा मांझी होंगी मुख्यअतिथि

प्रदेश से आने वाले पदधारियों के समक्ष संघ की सहियाओं की समस्याओं को रखा जाएगा और निदान का प्रयास भी किया जाएगा. संघ के द्वारा जिला के सभी विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याणमंत्री जोबा मांझी होंगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp