Search

चाईबासा : दो बाइक की टक्कर में छात्र की मौत, दो लोग गंभीर

Manish Singh Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तामबो चौक के पास गुरुवार को दो की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि चाईबासा के जेवियर इंटर कॉलेज लुपुंगगुटू का छात्र गोइलकेरा निवासी जीवन होरो बाइक से तामबो चौक से बाजार की ओर आ रहा था. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार होकर मझगांव निवासी टार्जन पिंगुवा व इंद्रजीत पिंगुवा चाईबासा अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में तामबो चौक से पहले जीवन होरो की बाइक ते आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जीवन होरो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, टार्जन पिंगुवा व इंद्रजीत पिंगुवा सदर अस्पताल में इलाजरत हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp