Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग में आगामी 26 अगस्त को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जिसमें फकीर मोहन विश्वविद्यालय बलेश्वर के 23 विद्यार्थी शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को एचओडी डॉ परशुराम सिअल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. इसमें किस तरह से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. मालूम हो कि झारखंड में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किसी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सुमन पू्र्ति बनी आदिवासी कॉलोनी भाग-ए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका
विभिन्न विषय के विद्यार्थी भी रहेंगे शामिल
फकीर मोहन विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न देश के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. उस देश के इतिहास तथा वर्तमान स्थिति के बारे विस्तृत जानकारी विद्यार्थी द्वारा दिया जाएगा. पॉलिटिकल साइंस के एचओडी ने कहा कि कार्यक्रम पॉलिटिकल साइंस विभाग के हॉल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विषय के विद्यार्थी को भी शामिल किया जाएगा. इस दौरान विद्यार्थी अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थीयों के हित के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसमें विधार्थी को शामिल होकर ज्ञान हासिल करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : टाटा स्टील फाउंडेशन ने देवझर में धाबलेश्वर हाई स्कूल को नया भवन किया समर्पित
फकीर मोहन विश्वविद्यालय से ये विद्यार्थी होंगे शामिल
विद्यार्थियों में अनुष्का बहरा (जापान), मनोलिता साहू (चाइना), राजश्री (साउथ अफ्रीका), कौशल्या पाल (ऑस्ट्रेलिया), चिन्मई रावत (जर्मनी), तपस्विनी प्रधान नॉर्थ (कोरिया), सुभाषमीता साहू (बांग्लादेश), दबस्मिता नायक (फ्रांस), सुजाता पटनायक (इंडिया), स्मृतिरेखा दास (नेपाल), सोहन थापा (वियतनाम), अतीश कुमार रावत (पाकिस्तान), सरोजिनी सोरेन (न्यूजीलैंड), पद्मिनी महालिक (श्रीलंका), संजय बेहरा (रूस), विद्याधर दास (इंग्लैंड), अविनाश मालिक (किरिबाती), गायन माझी (नॉर्वे), रूद्र नारायण धनपत (अमेरिका), अर्चना विश्वाल (म्यांमार), जगदीश साहू (इजरायल), सुभाश्री नायक (ब्राजील), मनोज कुमार (मलिक) शामिल रहेंगे.