Chaibasa (Sukesh Kumar) : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में नव नियुक्ति शिक्षकों को छात्रसंघ की ओर से तीन शिक्षकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रो बसंती कलुन्डिया, प्रो पिंकी कुमारी और प्रो मुकुल मुंडा का स्वागत छात्र प्रतिनिधियों ने किया. मौके पर छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों से काफी उम्मीद बनी हुई है. आने वाले दिनों में बेहतर पढ़ाई हो इसको लेकर सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को भी जागरूक कर रोजाना समय सारणी के तहत कक्षा में शामिल होने का आग्रह करेंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : केयू के बीएड सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
पढ़ाई में अब नहीं होगी लापरवाही : शिक्षक
इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों का पढ़ाई ही सबसे महत्वपूर्ण होता है. नियमित रूप से विद्यार्थी कक्षा में शामिल होंगे तो समय सारणी के तहत रोजाना पढ़ाई भी होगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी. मालूम हो कि जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में लंबे समय से कई शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होती थी. लेकिन अब नए शिक्षक आने से पढ़ाई समय सारणी के तहत रोजाना हो रही है. मौके पर अध्यक्ष राहुल पूर्ति, सचिव युवराज कालिंदी, वॉलंटियर् रविंद्र गोप, अंजनी गोप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस