: टोंटो में मुर्गे को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन के मूड में छात्र संघ
मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि महिला कॉलेज चाईबासा में विद्यार्थियों से गलत तरीके से नामांकन फॉर्म के नाम पर राशि लेना गलत है. छात्र संघ इसका पुरजोर विरोध करती है. आगे आने वाले दिनों के महिला कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ इस संदर्भ को लेकर आंदोलन किया जाएगा. पीजी विभाग छात्र संघ के अध्यक्ष सनातन पिगुवा ने कहा कि कॉलेज की लगातार इस प्रकार की लापरवाही के खिलाफ हम जल्द ही सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन का विरोध करेंगे. जितनी भी इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों से फॉर्म के नाम पर ज्यादा पैसे लिए गए हैं ऐसे विद्यार्थियों को अविलंब कॉलेज प्रशासन पैसा वापस करें. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-direct-collision-between-bolero-and-pickup-van-near-red-pulia/">नोवामुंडी: लाल पुलिया के समीप बोलेरो और पिकअप वैन में सीधी टक्कर टाटा कॉलेज छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हासदा ने कहा कि इंटरमीडिएट का फॉर्म शुल्क के नाम पर 250 रुपया लिया जाना कहीं से उचित नहीं है. इस मुद्दे पर प्राचार्या ने छात्र हित को देखते हुए जांच करने का आश्वासन दिया. मौके पर अजय देवगम, मिली जामुदा, जोंगा बिरुवा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment