Search

चाईबासा : इग्नू स्टडी सेंटर के जुलाई सत्र में 30 सितम्बर तक नामांकन करा सकते हैं विद्यार्थी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर में जुलाई सत्र 2023 की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अपना नामांकन कर सकते हैं. साथ ही पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर 2023 ही है. दिसंबर-2023 सत्र की परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी गई है. विद्यार्थी महिला कॉलेज चाईबासा अध्ययन केंद्र के इग्नू कार्यालय में निर्धारित समय पर जाकर असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. उपरोक्त जानकारी समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र महिला कॉलेज चाईबासा के सुचिता बाड़ा ने दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eid-miladunnabi-gives-the-message-of-humanity-and-brotherhood-kashif-raza/">जमशेदपुर

: इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देती है ईद मिलादुन्नबी : काशिफ रजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp