Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल, पॉलिटिकल साइंस विभाग के अलावा पीजी विभाग की दीवारों पर विद्यार्थियों के द्वारा एक से
बढकर एक चित्र बनाए जा रहे
है. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी दीवारों पर सुंदर सजावट कर अपना योगदान दे रहें
हैं. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के चित्रों को दीवार में
उकेर कर उनके संघर्ष को दर्शाया जा रहा
है. पॉलिटिकल साइंस विभाग में
संताल परगना के सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा के अलावा अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को बनाया
गया. दर्शनशास्त्र विभाग में भगवान बुद्ध के चित्र को दीवार में बना कर उनके द्वारा दिखाए गए शांति के मार्ग पर चलने संकेत विद्यार्थियों ने
दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-coupon-river-is-in-spate-the-island-has-become-a-chataldanga-children-are-unable-to-go-to-school/">चाकुलिया:
कूपन नदी उफान पर, टापू बन गया चलताडांगा, बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल [caption id="attachment_397965" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chaibasa-painting-2.jpeg"
alt="" width="600" height="400" /> सीनेट हॉल के प्रवेश द्वार में कलाकृति करती छात्रा[/caption]
अलग-अलग कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन
मालूम हो कि विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत लगातार अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे
है. आगामी 30 अगस्त तक विश्वविद्यालय के
दीवाराें के अलावे पीजी विभाग के दीवारों में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर बनाई
जाएगी. इस अवसर पर डीबीएमएस के प्राचार्य
डाॅ जूही
समर्पिता एवं अध्यक्ष बी चन्द्रशेखर, सचिव प्रिया धर्म राजन, सतीश सिंह के प्रति दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ
दीपंजय श्रीवास्तव ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को
साधूवाद दिया. कार्यक्रम में
ईवा मैडम, काजल, रितिक अनुपमा, सौम्या एवं
सायोनी एवं संतोष ने भी अपना योगदान
दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment