alt="" width="1600" height="1200" /> चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल महिला कॉलेज बीएड छात्राएं.[/caption] इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-subdivision-needs-44-mw-of-electricity-is-getting-only-30-how-will-there-be-uninterrupted-supply/">चांडिल
: अनुमंडल को 44 मेगावाट बिजली की जरूरत, मिल रही है मात्र 30, कैसे होगी अबाध आपूर्ति
सफल विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय करेगा पुरस्कृत
[caption id="attachment_412668" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="1200" /> पेंटिंग प्रतियोगिता.[/caption]
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अमृत महोत्सव को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके तहत विश्वविद्यालय के दीवारों पर पेंटिंग किया गया है. इसमें सफल विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा. यह प्रतियोगिता पिछले 15 दिनों से चल रहा है जो और कुछ दिनों तक चलेगा. इसमें जमशेदपुर के भी कई बीएड कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए थे. चाईबासा महिला कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भी कई स्थानों में झारखंडी संस्कृति को चित्रकला के माध्यम से दर्शाया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि फिलहाल सभी बीएड विद्यार्थियों चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. पीजी विभाग के अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न दीवारों में चित्रकला बनाया गया है. इससे संस्कृति को भी दर्शाया गया है. [caption id="attachment_412670" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का चित्र विद्यार्थियों ने बनाया.[/caption] इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/chaibasa-hi-tech-central-library-being-built-in-kolhan-university/">
चाईबासा : कोल्हान विवि में सेंट्रल लाइब्रेरी को बनाया जा रहा हाईटेक [wpse_comments_template]

Leave a Comment