Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों ने शिक्षा भ्रमण पर घूमा दलमा पहाड़

Chaibsasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के लगभग 30 विद्यार्थियों ने जमशेदपुर के दलमा पहाड़ का शिक्षा भ्रमण किया. बॉटनी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. दारा सिंह गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने शिक्षा भ्रमण के दौरान विभिन्न पौधों की जानकारी हासिल की और कई पौधों का शोध भी किया. [caption id="attachment_392885" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/botany-dept-600x570.jpeg"

alt="" width="600" height="570" /> सहायक प्रोफेसर डॉ. दारा सिंह गुप्ता के साथ विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jmm-leader-vishal-gop-arrested-in-case-of-misappropriation-of-crores-of-rupees/">चाईबासा

: करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में झामुमो नेता विशाल गोप गिरफ्तार

शिक्षा भ्रमण का मुख्य उद्देश्य औषधी की जानकारी हासिल करना : प्रोफेसर डॉ. दारा सिंह

सहायक प्रोफेसर डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि बॉटनी के सिलेबस में पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण करने का जिक्र है. इस दौरान नये-नये पौधों की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाती है. शिक्षा भ्रमण का मुख्य उद्देश्य औषधी की जानकारी हासिल करना होता है. मानव जीवन की सुरक्षा पौधों द्वारा ही होती है. जितनी भी दवाई बनायी जाती है वे प्राकृतिक से ही जुड़े होते हैं, किसी न किसी पौधे अथवा फल-फुल से बनते हैं. केमिकल भी कई पौधों से ही मिलकर बनाया जाता है. मौके पर बॉटनी विभाग के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-arrested-two-minors-going-to-chennai-to-get-married-after-running-away-from-home-explaining-and-handed-over-to-parents/">किरीबुरू

: घर से भाग कर शादी करने चेन्नई जा रहे दो नाबालिग को पकड़ा, समझाकर माता-पिता को सौंपा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp