Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में जूलॉजी व बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों ने किया धरना-प्रदर्शन

Chaibasa :  कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को बॉटनी व जूलॉजी विभाग के सैकड़ों विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य गेट को जामकर विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित में किसी तरह का निर्णय प्रशासन नहीं ले रहा है. इसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीजी विभाग में पानी की समस्या सबसे अधिक है, लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा है. लगातार पत्राचार करने के बावजूद भी विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय निर्णय नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक की कमी को भी दूर नहीं किया जा रहा है. विभाग में शिक्षकेतर कर्मचारी नहीं होने के कारण कई काम लंबित रह जाते हैं. साथ ही कई ऐसे मामले हैं जो विद्यार्थियों द्वारा लगातार उठाया जा रहें हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-76-got-certificate-in-disability-checkup-camp-of-mango-municipal-corporation/">जमशेदपुर

: मानगो नगर निगम के दिव्यांगता जांच शिविर में 76 को मिला प्रमाणपत्र

हॉस्टल तैयार किया गया है, लेकिन नहीं हुआ उद्धाटन

विदित हो कि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय से मांग की है कि शिक्षकेतर कर्मचारी की नियुक्ति की जाए. साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से इक्विवेलेंट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी जब अन्य विश्वविद्यालय पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, तो वहां समानता का अधिकार नहीं मिलता है. यदि इक्विवेलेंट सर्टिफिकेट जारी होता तो यह सुविधा मिल सकती थी. इतना ही नहीं, विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रों के लिए हॉस्टल तैयार किया गया है, लेकिन उसका उद्धाटन नहीं हुआ है. इस कारण दूरदराज के विद्यार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पदाधिकारियों से मांग की है कि हॉस्टल अविलंब शुरू किया जाए. मौके पर मुख्य रूप से दीपा रानी, शिवम सिन्हा, रासलिंग मंडल, ज्योति सुमन, सुमन पूर्ति के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/big-success-for-security-forces-in-jammu-and-kashmir-three-terrorists-including-hizbul-commander-killed/">जम्मू-कश्मीर

में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp