Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के पीजी विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब मिलेगी हॉस्टल की सुविधा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय परिसर में बनकर तैयार हॉस्टल अब आरंभ होने को है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक हॉस्टल का शुभारंभ हो जायेगा. हॉस्टल में इसी सत्र के विद्यार्थी अब रह पायेंगे. पिछले दो-तीन वर्षों से हॉस्टल गर्ल्स व ब्वॉयज के लिये बनकर तैयार है, लेकिन किसी कारणवश इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था. लेकिन अब उद्घाटन करने की तैयारी हो गयी है. दोनों हॉस्टल 100-100 बेड का बनाया गया है. हॉस्टल का निर्माण रूषा फंड के तहत हुआ है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-crowd-gathered-for-caste-worship-at-chavo-veero-temple/">चाकुलिया

: चावो वीरो मंदिर में जात पूजन के लिए उमड़ी भीड़

इसी माह के अंतिम सप्ताह तक विद्यार्थियों को हॉस्टल में करा दिया जायेगा शिफ्ट : डॉ. मनोज

उद्घाटन होने की सूचना मिलने पर विद्यार्थियों में हर्ष है. विद्यार्थियों का मानना है कि कोल्हान विवि के पीजी विभाग में दूर-दराज के विद्यार्थी अध्ययन करने के लिये आते हैं. चाईबासा में मकान किराया अधिक है, विद्यार्थियों को अच्छी-खासी रकम मकान भाड़ा पर खर्च करनी पड़ती है. इधर, कोल्हान विवि के सीसीडीसी डॉ. मनोज कुमार महापात्रा ने कहा कि इसी माह के अंतिम सप्ताह तक विद्यार्थियों को हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया जायेगा. शिफ्ट कराने के पश्चात फर्नीचर की खरीदारी होगी. पहले लगाने पर चोरी होने की संभवना है. उन्होंने कहा कि पुलिस से सुरक्षा भी मांगी जायेगी. मालूम हो कि ब्वॉयज हॉस्टल शराबियों के लिये एक शराब का अड्डा बन गया है. लंबे समय से बनकर तैयार होने की वजह से हॉस्टल के नीचे रोजाना शाम को शराबियों का जमावड़ा लग रहता है. चाईबासा के विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां शराब पीने आते हैं. ब्वॉयज हॉस्टल के चारों तरफ शराब की बोतलें पड़ी हुईं दिखाई देती हैं. इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-governor-ramesh-bais-leaves-for-delhi-various-discussions-start/">BREAKING

: राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

तीन करोड़ से अधिक की लागत से बना हाइटेक हॉस्टल

कोल्हान विवि में रूषा फंड के तहत लगभग तीन करोड़ से अधिक की लागत से हाइटेक हॉस्टल का निर्माण हुआ है. यहां विद्यार्थियों के लिये हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. विवि में यह पहला गर्ल्स व ब्वॉयज के लिये हॉस्टल तैयार किया गया है, जो क्वार्टर जैसा है. इसमें विद्यार्थियों को अलग से कमरा दिया जायेगा. हॉस्टल के चारों तरफ वाईफाई की सुविधा भी है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-encounter-between-police-and-naxalites-in-baroda-village-of-kuchai-two-naxalites-killed/">चाईबासा

: कुचाई के बारूदा गांव में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp