Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी इन दिनों काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी का कारण विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा का कार्यक्रम है. वर्तमान समय में स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. इधर, विवि द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि पिछले माह के अंत में ही कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर दुसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. अभी विद्यार्थियों को अंक पत्र तक सही तरीके से मिला नहीं है और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. विश्वविद्यालय में थर्ड सेमेस्टर में नामांकन लिया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों का नामांकन भी नहीं हुआ है और परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिये जाने से हंगामे की स्थिति बन गई है. छात्र संघ भी इसे गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि विद्यार्थियों ने अपनी शिकायतें छात्र संघ के पास दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर एवं एमएल रूंगटा स्कूल ने जीते अपने-अपने मैच
स्नातकोत्तर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 10 मई तक
स्नातकोत्तर परीक्षा फार्म भरने की तिथि 10 मई तक है. विलंब शुल्क के साथ 14 मई तक ऑनलाइन फार्म भरा जाना है. सुत्रों के मुताबिक 10 मई तक नामांकन लेने की तिथि भी निर्धारित है. विश्वविद्यालय में ऑफलाइन नामांकन लेना है. उसके बाद ही परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा. विद्यार्थियों के हित का ख्याल रखे बिना ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. वैसे परीक्षा 25 मई से ली जानी है. परीक्षा कार्यक्रम भी छात्रहित में नहीं है. केवल 28 मई रविवार को एक दिन अवकाश रखा गया है. 25 मई से 2 जून के बीच परीक्षा संपन्न हो जाएगा. विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से कम से कम तीन सप्ताह का समय देने की अपील की है. परीक्षार्थी अब छात्र संघ से इस मामले में उम्मीद लगा रखे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : देवघर में पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर 35 लोगों ने किया रक्तदान
सत्र को सुधारने में लगा विश्वविद्यालय
कोल्हान विश्वविद्यालय में फिलहाल सत्र विलंब चल रहा है. जिसके कारण विद्यार्थियों को कुर्बानी देनी पड़ रही है. विश्वविद्यालय की लापरवाही से विद्यार्थी काफी परेशान है. पिछले कई सालों से सत्र विलंब चल रहा है. लेकिन इसको सुधार नहीं हो पा रहा है. इस मामले पर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सत्र विलंब होने की वजह से कई विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सत्र नियमित हो इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास किये जा रहे है. कम समय में ही परीक्षा लेना अनिवार्य हो गया है अन्यथा सत्र कभी नहीं सुधरेगा.
[wpse_comments_template]