Chaibasa (Sukesh kumar) : आमला टोला
सार्वजनिन काली पूजा समिति, चाईबासा का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा पूरे विधि-विधान के साथ
होगा. मालूम हो कि इस वर्ष समिति का पचास वर्ष पूजा आयोजन का हो रहा
है. इस पचासवें वर्ष गोल्डन जुबली में काली पूजा को भव्य , शानदार एवं आकर्षक ढंग से मनाया
जाएगा. पूजा में प बंगाल चंदननगर के आकर्षक
चलंत विधुत सज्जा,
प.बंगाल मेदनीपुर कांति के कुशल कारीगरों द्वारा प्रतिमा तथा प बंगाल के सुप्रसिद्ध पंडाल निर्माता द्वारा हिमाचल प्रदेश के प्राचीन शिव मंदिर की थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य प्रगति पर
है. पूजा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
जाएगा. प्रतिमा विसर्जन में राउरकेला उड़ीसा की आतिशबाजी,
च्वलंत विधुत सज्जा व साउंड सिस्टम लोगों के बीच विशेष आकर्षण का
केन्द्र रहेंगे. साथ ही पूजा में बंगाल के ढाकी, ढोल, कुड़कुड़ी तथा विसर्जन में
रामगढ़ ,
सिनी , जमशेदपुर , चाईबासा आदि शहरों के
ताशा पार्टी
रहेंगे. पूजा उत्सव का सफल संचालन के लिए उप समिति का गठन किया गया
है. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chaibasa-Amla-Tola-1.jpg"
alt="" width="957" height="1113" />
इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-jharkhand-government-is-moving-ahead-on-the-path-of-development-only-through-collective-efforts-niral-purti/">मझगांव
: झारखंड सरकार सामूहिक प्रयास से ही विकास के पथ पर बढ़ रही आगे : निरल पूर्ति पंडाल निर्माण समिति
अध्यक्ष- तपन कुमार मित्रा सहयोगी- सुनील प्रसाद साव , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , रमेश कुमार
खिरवाल , गोपाल चटर्जी , अनुज कुमार चौधरी , महेश रुंगटा , दीपक शर्मा , संजय वर्मा , नारायण
पाडिया , रौशन
हेम्ब्रम , विकास गुप्ता
पंडाल उद्घाटन समिति
अध्यक्ष- विनय कुमार ठाकुर सहयोगी- वेदांत
खिरवाल ,रौशन कुमार ,संदीप कुमार
भवसार , विजय कुमार गर्ग, मनोज जोशी , अशोक अग्रवाल , देवजीत चटर्जी , अशोक शर्मा , अनूप जोशी
पूजन एवं प्रसाद व्यवस्था समिति
अध्यक्ष- तपन कुमार मित्रा सहयोगी- अनूप कुमार मुखर्जी ,
देब्रत धर , सत्यजीत
कोले , राज कुमार सिंह , सपन मजूमदार ,
तड़ित विश्वास , गौतम सरकार ,
प्रभाष सरकार , रतन कुमार डे, रोहित रुंगटा , भरत रुंगटा , प्रतीक चटर्जी , लखन महतो , आलोक मजूमदार , शुभम शर्मा , रौशन अग्रवाल , विवेकानंद
दिनोदिया , अभिजीत चटर्जी , मानव जोशी , गौतम रुंगटा , विश्वदीप ठक्कर
विधि-व्यवस्था समिति
अध्यक्ष-
त्रिशानु राय सहयोगी- अभिषेक मिश्रा ,रौनक सिन्हा, संतोष सिंघानिया , राजेश गर्ग , मनीष पसारी , राजीव गुप्ता , मानस घोष
प्रसाद वितरण समिति
अध्यक्ष - मनोज जोशी सहयोगी - संदीप कुमार
भवसार , अशोक कुमार अग्रवाल , संजय गर्ग , रतन कुमार डे , अशोक शर्मा , संजय प्रजापति , देवजीत चटर्जी , संजय कुमार पोद्दार
प्रतिमा विसर्जन जुलूस समित
अध्यक्ष - चित्तरंजन दास सहयोगी - दीपक
खिरवाल , मोना बर्मन , अशोक
विजयवर्गी , सुशील सिंह , अमित दधीचि ,
कुलचन्द्र कुजूर , अर्जुन
बानरा , मो. निजाम , मो. सलीम , अनिल लकड़ा , ओंकार नाथ
कारवा , शशिकांत गुप्ता , सागर सिन्हा , मो शैलेश कुमार सिंहदेव , राजू प्रजापति , जितेन्द्र सिन्हा , एमके झा , राजा सिन्हा , दिलीप ठाकुर , बाबू राम
महाप्रसाद समिति
अध्यक्ष- तपन कुमार मित्रा, सहयोगी-
तड़ित विश्वास, गौतम सरकार , रतन कुमार डे , चित्तरंजन दास , आलोक मजूमदार को बनाया गया
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment