Chaibasa : आदिवासी कॉलोनी के भाग-ए स्थित
आंगनबाड़ी केंद्र सेविका का चयन
मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम की उपस्थिति में किया
गया. चयन प्रक्रिया कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ, सदर रामनारायण खलखो एवं सुपरवाइजर लता मुखी की देखरेख में सम्पन्न
हुआ. सेविका के लिए तीन उम्मीदवारों ने आवेदन दिया
था. इसमें सुमन पूर्ति का उच्च योग्यता के आधार पर सेविका के रूप में चयन किया
गया.
सेविका पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है - प्रभारी सीडीपीओ
सेविका चयन के बाद प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि सेविका पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा है. गर्भवती माता और बच्चों का सेवा करना है. सेविका चयन की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भाग-बी सेविका सीमा सामंत, सहिया कृष्णा सरकार, सहायिका मनकुंवारी मिंज, ज्योत्सना तिर्की, दामु बानरा, बसंत हेम्ब्रम, अभिजीत बर्मन, सीनी बिरुली, कविता देवगम, जोलेन आईंद, गीता प्रधान, छाया देवी, उमा देवी समेत काफी संख्या मुहल्ले की महिला पुरुष उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment