Chaibasa: पुरानी रंजिश को लेकर सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंहयादव की बीते 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसपी राकेश रंजन के निर्देश परगठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभिजीत अधिकारी और सौरभ राजको गिरफ्तार किया है. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए चाईबासा पुलिस ने बताया किमामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी सदर के नेतृत्व में इस कांड का खुलासा औरअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस की टीम नेघटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का जांच किया, इसके साथ ही, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचन का भी सहारा लिया गया. जिसके बाद इस कांड मेंशामिल पांच अपराधियों की पहचान की गई. टीम ने लगातार छापामारी अभियान चलाकर इसमामले में शामिल दो मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्यआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

चाईबासा: पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी सुमित यादव की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
