: महिला कॉलेज के इग्नू सेंटर में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा की परीक्षा शुरू
अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोरोना महामारी के बावजूद बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा. 12वीं विज्ञान से वंशिका सिंघानिया ने 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, 93.6% अंकों के साथ दिशा रुंगटा ने द्वितीय स्थान, 92.2% अंकों के साथ राहुल महतो तृतीय स्थान, 91.2% अंकों के साथ निशी कुमारी ने चतुर्थ स्थान व 91% अंकों के साथ प्रिया कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया. वहीं, वाणिज्य संकाय से साक्षी सिंह ने 93.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, दिशा कुमारी ने 92.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, हर्षी कुमारी ने 91.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान, वेदिका खिरवाल ने 91.8% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान व मयंक दोदराजका ने 91.6% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान संकाय से कुल 87 व वाणिज्य संकाय से 82 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-siya-attacked-jiada-gate-protested/">आदित्यपुर: सिया ने जियाडा गेट पर किया हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन

Leave a Comment