Search

चाईबासा : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने फहराया परचम

Chaibasa : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इसमें स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा. स्कूल की प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि हमेशा की तरह जहां लड़कियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा वहीं लड़कों का भी प्रयास प्रशंसनीय रहा. उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए अभिभावकों व बच्चों का धन्यवाद किया और कहा कि इनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-undergraduate-postgraduate-and-pg-diploma-examination-started-in-ignou-center-of-womens-college/">चाईबासा

: महिला कॉलेज के इग्नू सेंटर में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा की परीक्षा शुरू

अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरोना महामारी के बावजूद बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा. 12वीं विज्ञान से वंशिका सिंघानिया ने 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, 93.6% अंकों के साथ दिशा रुंगटा ने द्वितीय स्थान, 92.2% अंकों के साथ राहुल महतो तृतीय स्थान, 91.2% अंकों के साथ निशी कुमारी ने चतुर्थ स्थान व 91% अंकों के साथ प्रिया कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया. वहीं, वाणिज्य संकाय से साक्षी सिंह ने 93.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, दिशा कुमारी ने 92.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, हर्षी कुमारी ने 91.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान, वेदिका खिरवाल ने 91.8% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान व मयंक दोदराजका ने 91.6% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान संकाय से कुल 87 व वाणिज्य संकाय से 82 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-siya-attacked-jiada-gate-protested/">आदित्यपुर

: सिया ने जियाडा गेट पर किया हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन

विषय वार अधिकतम प्राप्तांक इस प्रकार है

भौतिक विज्ञान -97, रसायन विज्ञान - 100, गणित - 99, अंग्रेजी - 96, जीव विज्ञान- 98, कंप्यूटर- 100, अकाउंट्स - 98, बिजनेस स्टडीज - 98, इकोनॉमिक्स- 96, एंटरप्रेन्योरशिप - 90. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp