ट्रांसपोर्टर शक्ति सिंह लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
त्योहारों से आपसी भाईचारा बढ़ता है: मनोज सिंह
उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न जाति धर्म समाज के लोग रहते हैं और सब सामूहिक सकारात्मक विचार लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. ऐसे त्योहारों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और आपसी मतभेद को कम करने का भी एक माध्यम है. इसीलिए कहते हैं कि बुरा ना मानो होली है. पुरानी बातों को भूल कर नए विचार के साथ मित्रता एवं संबंध को आगे बनाए रखना चाहिए ताकि सामाजिक सद्भावना बनी रहे.ये रहे उपस्थित
होली मिलन समारोह को पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक रवि शंकर कुमार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रताप कटिहार ने किया. समारोह में जे के एम राजू, कौशल किशोर, पिंटू प्रसाद, राम अवतार राम रवि, दिलीप साव, राकेश पांडे, पप्पू पांडे, रामानुज शर्मा, नवीन गुप्ता, आलोक झा, नारायण पांडेय, महेश खत्री ,कामेश्वर विश्वकर्मा, पिंटू प्रसाद, जितेंद्र मद्धेशिया, श्यामल दास, राकेश पोद्दार ,संजय कर्मकार, मणिकांत पोद्दार, अंगद साव, शिव बजाज, सुमित प्रजापति, सुजीत कुमार, अंबर मधुर, पंकज खीरवाल, मुकेश जोगी, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-magistrates-will-be-posted-at-all-the-intersections-of-the-city-sdo/">चाईबासा:शहर के सभी चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी: एसडीओ [wpse_comments_template]

Leave a Comment