Search

चाईबासा : बिहारी क्लब में हुआ ताइक्वांडो क्लब का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिल सकेगा बेहतर प्रशिक्षण

Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा के बिहारी क्लब में ताइक्वांडो क्लब का उद्घाटन किया गया. मौके पर करीबन 20 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो खेल का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. खिलाड़ियों ने खेल में नए मॉडर्न किट के इस्तमाल को दर्शाया. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा ने भी खेल की प्रस्तुति कर मौजूद सभी अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया. खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पूरे माहौल को ऊर्जावान कर दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-three-women-injured-in-thunderstorm-in-galialor-village-of-hatnatodang-panchayat/">चक्रधरपुर

: हतनातोड़ांग पंचायत के गलियालोर गांव में वज्रपात से तीन महिला घायल

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में मुख्य रूप में उपस्थित जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, जाने-माने वकील नीरंजन साव, जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद भगेरिया, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय नायक समेत कई लोग मौजूद थे. सभी ने खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी तथा क्लब के खुलने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अब चाईबासा में भी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो का बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा और सभी ने खिलाड़ियों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी. मौके पर विकास दोदराज तथा संजय चौबे, नवजीत सिंह, जय प्रकाश, अर्जुन, इप्टा के सचिव संजय चौधरी, कैसर परवेज़, देवेन्द्र मिश्रा, संदीप, मधु रजक, विजय प्रताप, भोलु रजक मौजूद थे. मंच संचालन संजय चौबे और दिनकर शर्मा ने किया शानदार रूप से किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pnb-rural-self-employment-training-institute-started-financial-literacy-training/">सरायकेला

: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने शुरू की वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण

इन खिलाड़ियों ने किया कराटे का प्रदर्शन

ताइक्वांडो का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम राहुल प्रधान उत्कर्ष कुमार,श्रधा तांती, रश्मि पुरती, पूनम सोए, अनुष्का मुंडरी, नैना शालूजा, अंकिता कुमारी, अंकिता महतो, आरची विश्वाकरमा, रोशन चाकी, अर्जुन गागराई, प्रीति लोहर, राज दुबे, आर्यन साव, अंकित बोस, याना सोए, कोमल शालूजा, कोच शांतनु महतो, भानु प्रताप शर्मा भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp