: हतनातोड़ांग पंचायत के गलियालोर गांव में वज्रपात से तीन महिला घायल
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में मुख्य रूप में उपस्थित जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, जाने-माने वकील नीरंजन साव, जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद भगेरिया, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय नायक समेत कई लोग मौजूद थे. सभी ने खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी तथा क्लब के खुलने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अब चाईबासा में भी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो का बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा और सभी ने खिलाड़ियों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी. मौके पर विकास दोदराज तथा संजय चौबे, नवजीत सिंह, जय प्रकाश, अर्जुन, इप्टा के सचिव संजय चौधरी, कैसर परवेज़, देवेन्द्र मिश्रा, संदीप, मधु रजक, विजय प्रताप, भोलु रजक मौजूद थे. मंच संचालन संजय चौबे और दिनकर शर्मा ने किया शानदार रूप से किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pnb-rural-self-employment-training-institute-started-financial-literacy-training/">सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने शुरू की वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण

Leave a Comment