जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम डीसी कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की. बैठक में एसपी आशुतोष शेखर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. डीटीओ राजेश एक्का जिले में सड़क दुर्घटना व उससे हुई मौतों का आंकड़ा पेश किया. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी. डीसी सड़क सुरक्षा प्रबंधक को अधिक दुर्घटना वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट) चिह्नित कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने डीटीओ को हिट एंड रन के मामलों में जनरल इंश्योरेंस कंपनी को पत्र भेजकर पीड़ित परिवारों को जल्द भुगतान कराने का निर्देश दिया. वहीं, जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को अनुमंडल स्तर पर लंबित मुआवजा के आवेदनों को जल्द निष्पादित करने को कहा.
बैठक में प्राप्त सुझावों के आलोक में डीसी ने सदर थाना से पोस्ट ऑफिस चौक तक एनएच 75 ई पर हो रहे निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने व गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने का निर्देश एनएचएआई के पदाधिकारी को दिया. बैठक में सदर एसडीओ अर्णव मिश्रा, पोड़ाहाट (चक्रधरपुर) एसडीहो श्रुति राजलक्ष्मी, जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : झिमड़ी में 21 को मनेगी क्रांतिवीर रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3