Search

चाईबासा : टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन का बड़बिल तक विस्तार हो- जोबा माझी

Shambhu Kumar Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे बड़बिल तक चलाने की मांग की है. उन्होंने इस मामले को बुधवार को संसद में उठाते हुए रेल मंत्री से जवाब मांगा. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टाटानगर-बड़बिल सेक्टर में 2 जोड़ी ट्रेनों का नियमित परिचालन हो रहा है. ये ट्रेनें हैं ट्रेन संख्या 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 58103/58104 टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर. इससे यात्रियों की जरूरतें पूरी हो रही हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-cbi-arrested-bank-recovery-agent-accused-of-fraud/">बोकारो

: सीबीआई ने धोखाधड़ी के आरोपी बैंक रिकवारी एजेंट को किया गिरफ्तार
 
Follow us on WhatsApp