Search

चाईबासा: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज के विद्यार्थियों ने लगायी दौड़

Chaibasa : कोल्हान विवि के टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज में शनिवार को फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. टाटा कॉलेज में एनसीसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार तथा महिला कॉलेज के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुमन अर्पित के नेतृत्व में फ्रीडम रन का आयोजन हुआ. महिला कॉलेज में प्राचार्या डॉ सलोमी टोपनो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की गई. शहर के विभिन्न हिस्सों में यह दौड़ हुई.

चाईबासा शहर का पूरा एक चक्कर लगाया गया

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर जिला में फिट इंडिया फ्रीडम रन करवाना सुनिश्चित किया गया. जिले में फ्रीडम रन के तहत एनसएस वोलेंटियर में महिला कॉलेज चाईबासा, कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर के वोलेंटियर शामिल हुए. महिला कॉलेज से यह दौड़ आरंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक एवं कोर्ट रोड से चाईबासा बस स्टैंड, गांधी मैदान से होते हुए पूरे चाईबासा शहर का एक चक्कर लगाया गया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सलोमी टोपनो ने वोलेंटियर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी एक दिन ही नहीं बल्कि हर दिन कम से कम आधा घंटा स्वयं के लिए समय निकालना चाहिए तथा फिट रहना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह पश्चिमी सिंहभूम की नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम पिछले वर्षों से चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता रहा है. जिसमें एनएसएस वोलेंटियर ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया था. वहीं मोहम्मद करीम हाशमी ने गांधी जी के अनमोल विचारों और सिद्धांतों को बताया. फ्रीडम रन के पश्चात प्राचार्या ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं सभी ने गांधीजी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रो धनंजय कुमार एवं 60 एनएसएस वालंटियर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp