: दीपावली पर लोगों ने देश के शहीदों की याद में जलाए दिये
खुशबु हेस्सा व कुंती हेस्सा को किया गया सम्मानित
फोर्टी प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता में बादुड़ी पंचायत की टीम ने आचू एफसी को टाइब्रेकर में 2-1 से परास्त कर विजेता बनी. वहीं, महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में एस.पुरती की शानदार गोल के बदौलत ड्रैगन एफसी ने एनटीसी गुटुसाई की टीम को पराजित किया और विजेता बनी. विजेता टीम को तीन खस्सी और नकद पुरस्कार राशि और उपविजेता को खस्सी और नकद राशि प्रदान की गई. पारितोषिक वितरण समारोह में किंगफिशर एफसी के गोलकीपर नागेन्द्र पान को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और टाइट ब्रदर के गोलकीपर ठाकुर मुर्मू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं महिला फुटबॉल खिलाड़ी खुशबु हेस्सा को इंडिया कैम्प में शामिल होने और कुंती हेस्सा को झारखंड फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में रंजीत सावैयां, मानकी कुदादा,नरपति बिरुवा, बबलू तियू, अनुपमा सिंंकू और मालती मुंडा रेफरी की भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-wild-elephant-reached-the-main-market-road-people-also-posed-for-photos-with-the-elephant/">चाकुलिया:मुख्य बाजार की सड़क पर पहुंचा जंगली हाथी, लोगों ने हाथी के साथ फोटो भी खिंचवाए
इन लोगों का रहा सराहनीय योगदान
[caption id="attachment_453567" align="aligncenter" width="360"]alt="" width="360" height="180" /> खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करती मुखिया.[/caption] प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार अतिथिगणों ने दिया. मतकमहातु पंचायत की मुखिया जुलियाना देवगम,थाना प्रभारी पवनचंद्र पाठक, डीपीएस इंटर कालेज के डायरेक्टर दीपेंद्र प्रसाद, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम,कमला मेडिकल के डॉक्टर अनंत कुमार महतो, पंसस मंजू देवगम,पंसस दीनबंधु देवगम,प्रतियोगिता के संरक्षक दिउरी चंद्रमोहन देवगम, शिक्षक कृष्णा देवगम, पूर्व पंसस सविता देवगम,वार्ड सदस्य सविता देवगम, अधिवक्ता अनिल महतो के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर मुखिया जुलियाना देवगम ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में खेल का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है. खेल हमें शारीरिक मजबूती के साथ-साथ अनुशासन में रहकर एकजुट होकर काम करने की आदत डालती है. लिहाजा, हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना आवश्यक है. उन्होंने आयोजन समिति और विजेता-उपविजेता टीमों को बधाई दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू देवगम, उपाध्यक्ष चाहत देवगम, सचिव लक्ष्मण करजी,जोरबई देवगम, गोड़ाउ देवगम, कोषाध्यक्ष राजेश देवगम, जीतू बारी, विक्की बारी, सुरजा देवगम, गोपीनाथ गोप,मीकू जोंको आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर यंगस्टर्स टीम के रेयांस सामड,संदीप सनी देवगम, मधुसुदन बानरा,छात्र नेता सनातन पाट पिंगुवा समेत काफी संख्या खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-uncontrolled-bike-collided-with-tree-near-parodi-village-driver-dies/">मनोहरपुर:
पारोडी गांव के समीप पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, चालक की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment