Search

चाईबासा : टाटा कॉलेज इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू

Chaibasa (sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस सत्र में लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन इंटर प्रथम वर्ष में हो चुका है. सबसे अधिक आर्ट्स डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों का नामांकन हुआ. टाटा कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एससी दास ने कहा कि इंटरमीडिएट की कक्षाएं सुबह आयोजित की जाती हैं. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/20-days-left-for-monsoon-to-return-jharkhand-still-receives-26-percent-less-rain-than-normal/">मानसून

के लौटने में 20 दिन बाकी, झारखंड में अब भी सामान्य से 26 फीसदी कम हुई बारिश
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित समय से कक्षा में पहुंचे. कॉलेज आने के दौरान विद्यार्थी अपना पहचान पत्र जरूर साथ रखें. समय सारणी के तहत विद्यार्थी की कक्षाएं निर्धारित रूप से आयोजित की जाती है. उन्होंने कहा कि आर्ट्स में सबसे अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल सबसे अधिक टाटा कॉलेज इंटरमीडिएट में हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp