Search

चाईबासा : इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच टाटा कॉलेज ने जीता

Chaibasa (sukesh kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-2023 का शुभारंभ हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर शामिल हुई. दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता शुरू किया गया. महिला कॉलेज चाईबासा की प्राचार्य डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि हर किसी में एक खिलाड़ी छिपा होता है जिसे ढूंढने की आवश्यकता है. कुलसचिव ने अपने आशीर्वचन में सभी खिलाड़ियों को मंगल कामनाएं देते हुए उनके विजय होने की कामना की. यह टूर्नामेंट दिनांक 21 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा. जिसमें आज पहले दिन का मैच 4 टीमों के बीच हुई पहला मैच टाटा कॉलेज चाइबासा और महिला कॉलेज चाईबासा के बीच हुई. जिसमें टाटा कॉलेज चाइबासा की टीम विजय रहा और दूसरा मैच जेएलएन कॉलेज सीकेपी और एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के बीच हुआ. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Inter-College-Mahila-Football.jpg"

alt="" width="1094" height="561" /> इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/take-action-towards-transfer-of-land-to-central-university-ranchi-governor/">केंद्रीय

विश्वविद्यालय रांची को भूमि हस्तांतर‍ित करने की द‍िशा में करें कार्रवाई : राज्‍यपाल
एलबीएसएम की टीम विजय हुई. गुरूवार को मैच घाटशिला कॉलेज घाटशिला और ग्रेजुएट स्कूल ऑफ गर्ल्स जमशेदपुर के बीच तथा दूसरा मैच पीजी डिपार्टमेंट कोल्हन यूनिवर्सिटी चाइबासा और चांडिल कॉलेज चांडिल के बीच खेला जाएगा और तीसरा मैच टाटा कॉलेज चाइबासा और पीजी डिपार्टमेंट कोल्हान यूनिवर्सिटी और चांडिल कॉलेज चांडिल में से जो विजय टीम रहेगी उनके बीच होगी. दर्शकों ने बढ़ चढ़कर अपने खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के अंत में महिला कॉलेज की खेल इंचार्ज सविता सुंडी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया. मौके पर विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य पदाधिकारी तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp