Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2022 उपायुक्त प. सिंहभूम के हाथों प्राप्त करने के उपरांत गुरुवार को शिक्षक विमल किशोर बोयपाई का विद्यालय पहुंचने पर अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, उपमुखिया, प्रभारी अजय कुमार और छात्र-छात्राओं ने फूल माला से स्वागत किया. अपने चहेते शिक्षक के विद्यालय क्षेत्र में प्रवेश करते ही माताओं ने सर्वप्रथम उनका चरण धोकर तथा आरती उतार कर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-pvun-patratu-organized-mega-medical-camp/">रामगढ़
: पीवीयूएन पतरातू ने मेगा मेडिकल कैंप का किया आयोजन
: पीवीयूएन पतरातू ने मेगा मेडिकल कैंप का किया आयोजन











































































Leave a Comment