Search

चाईबासा : शिक्षक विमल किशोर बोयपाई का विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने किया भव्य स्वागत

Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2022 उपायुक्त प. सिंहभूम के हाथों प्राप्त करने के उपरांत गुरुवार को शिक्षक विमल किशोर बोयपाई का विद्यालय पहुंचने पर अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, उपमुखिया, प्रभारी अजय कुमार और छात्र-छात्राओं ने फूल माला से स्वागत किया. अपने चहेते शिक्षक के विद्यालय क्षेत्र में प्रवेश करते ही माताओं ने सर्वप्रथम उनका चरण धोकर तथा आरती उतार कर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-pvun-patratu-organized-mega-medical-camp/">रामगढ़

: पीवीयूएन पतरातू ने मेगा मेडिकल कैंप का किया आयोजन

कोरोना काल में शिक्षक ने बच्चों को दिया था स्मार्टफोन व लैपटॉप

इसके बाद बैंड की धुन पर और पुष्प वर्षा कर शिक्षक को विद्यालय प्रांगण तक ले गए जहां उपस्थित जनसमूह ने शिक्षक को बारी-बारी से बधाईयां दीं. शिक्षक विमल ने सबों के स्नेह का आभार जताया तथा पुरस्कार को अपने माता -पिता, गुरुजनों, अच्छे मित्रों व समस्त विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं को समर्पित किया. साथ ही प्राप्त सम्मान राशि अपने विद्यालय के छात्रों के लिए और शैक्षणिक विकास में खर्च करने की बात कही. मालूम हो कि कोरोना काल में भी शिक्षक ने अपने छात्रों के ऑनलाइन पढ़ाई हेतु तीन स्मार्टफोन और एक लैपटॉप अपने स्तर से खरीद कर दिया था. जिसका उपयोग आज भी छात्र पठन-पाठन के लिए कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp