Chaibasa : हो कला संगम की ओर से संचालित हो कोचिंग सेंटर, तांबो में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली ने विद्यार्थियों को बताया कि पढे़-लिखे लोगों को अपने जीवन में शिक्षा और ज्ञान को सीमित नहीं करना चाहिए. इसका दायरा सदा बढ़ाना है. किसी न किसी माध्यम से ज्ञान अर्जित करें. अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं और लक्ष्य प्राप्त करें.
गोष्ठी में आशामनी गोप, प्रिंसेस हेम्ब्रम, सोनामुनी तियू ,सुचित्र बिरुवा, लक्ष्मी गुईया, बिनीता कुंकल, मालो सामाड, नितिमा बिरुवा, रानी बिरुवा, दमयंती जारिका, लक्ष्मी कोडांकेल, बुधन सिंह कुन्टिया सहित कई गणमान्य शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन आशामनी गोप ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment