Search

चाईबासा: जमशेदपुर के कॉलेजों में तीन साल व अधिक समय से पदस्थापित शिक्षकों का होगा तबादला, 10 की सूची तैयार

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के अंतर्गत जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों के वैसे शिक्षकों का तबादला होगा जो कॉलेज में तीन साल अथवा उससे अधिक दिनों से कार्यरत हैं.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 शिक्षकों का तबादला एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा. अन्‍य शिक्षकों का तबादला जून के अंतिम सप्ताह तक कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इस तबादले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hotwar-jail-will-be-the-home-of-suspended-ias-pooja-singhal-court-sent-to-judicial-custody/">BIG

BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

जेपीएससी से बहाल शिक्षकों की होगी नियुक्ति

इस बीच, जेपीएससी की ओर से शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉमर्स और भूगोल के शिक्षकों की बहाली हो चुका है. जल्द ही अन्य विषयों में भी शिक्षकों की बहाली होगी. भूगोल में 15 शिक्षकों की जेपीएससी ने बहाली कर कोल्हान विश्वविद्यालय के पास नाम भेज दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब इन 15 शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापित किया जाना है.

घाटशिला के भी कुछ शिक्षकों का तबादला होगा

पदस्थापित करने के पश्चात जमशेदपुर के कॉलेजों से वैसे शिक्षकों को हटाया जाएगा जो तीन साल अथवा उससे अधिक एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. इसमें वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, एबीएम कॉलेज तथा को–ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा घाटशिला के भी कुछ शिक्षक शामिल हैं जिनका तबादला अन्य कॉलेजों में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: 54">https://lagatar.in/at-the-age-of-54-hasal-mehta-married-safina-hussain-was-in-a-relationship-for-17-years/">54

साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp