Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिमी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने जिले में प्राथमिक शिक्षकों के साथ उत्पन्न हो रही समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. रांची में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-bjp-leader-jayawardhan-singh-remembered-on-his-death-anniversary/">लातेहार
: पुण्यतिथि पर याद किए गए भाजपा नेता जयवर्धन सिंह इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का लक्ष्य रखना है उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गई समस्या का समाधान किया जाएगा. मंत्री के आश्वासन के पश्चात शिक्षक संघ ने मंत्री पर आभार व्यक्त करते हुए आशा जताया कि कुछ दिनों के पश्चात समस्या का समाधान हो जाएगा. [wpse_comments_template]
चाईबासा : मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से शिक्षक संघ ने की मुलाकात

Leave a Comment