Search

चाईबासा : पेड़ से गिरकर किशोर गंभीर रूप से घायल, भर्ती

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बादुनासा गांव में सोमवार को ताड़ पेड़ से गिरकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव का आयुष चाम्पिया घर के बगल में स्थित ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ का फल तोड़ रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. उसे गंभीर चोटें लगी हैं. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp