- कई स्कूलों में नहीं है बिजली पंखा, गर्मी में छात्र शिक्षक पसीने से तरबतर
Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम में 40 डिग्री से अधिक तापमान होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. दोपहर को घर से निकालना अब लगभग बंद हो गया है. गर्मी से लोग बेहाल है. बाजार में भी जिस तरह से भीड़ होती है उस तरह से भीड़ नहीं हो रही. जैंतगढ़ आसपास क्षेत्र में पारा 40 डिग्री पार कर चुका है. गर्मी के मारे लोगो का बुरा हाल हैै. बच्चे शिक्षक लू और डी हाइड्रेशन के शिकार हो रहे है. ऐसे में पंद्रह घंटे के रोजेदार शिक्षको और बच्ची को 9 से 3 तक स्कूल में रखना शोषण से कम नहीं, कई स्कूलों तक नही पहुंची है बिजली.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : ज्योति हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर मझगांव जंगल से गिरफ्तार
भले ही झारखंड शिक्षा विभाग शत प्रतिशत स्कूलों में विद्युतीकरण का दावा करती है. लेकिन धरातल में ये सफेद हाथी ही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र तो छोड़ मुख्य सड़क के किनारे के स्कूल भी बिजली के अभाव का रोना रो रहे है. जहां बिजली है भी तो हालत जर्जर है. कुछ में मात्र ऑफिस तो कुछ में आधे अधूरे कमरों में बेतरतीब बिजली तार झूलते है हद तो ये है जहां आम चुनाव के बूथ है वहा भी बिजली सुचारू नहीं है. शिक्षकों ने बताया कि हर स्कूल को पैसा मिला है. कई बार मरममति और विद्युतीकरण का पैसा आता है. लेकिन शिक्षक भी अब ठेकेदार बन गए है.
इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने कहा, सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं…
आधी मेरी, आधी तेरी जो बची वह स्कूल की यही कहावत अब चरितार्थ हो रही है. विकास मद के साथ मध्याह्न भोजन योजना भी चारा गाह वन गया है. स्वतंत्र एजेंसी द्वारा विकास मद और मद्यहान भोजन का धरातल में गहन पड़ताल किया है तो कई गुरुजी बे आबरू हो जायेंगे. कही बच्चों के निवाला मे डाका है तो कही विकास मद में भारी लूट मची है. आखिर समाज के सबसे सभ्य व्यक्तित्व के मालिक शिक्षक क्यों अपनी मिट्टी पलीद करने पर तुले हुए हैं. ये एक अबूझ पहेली बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : देवघर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
तांतनगर : शहीद गंगाराम कालुंडिया का मनी शहादत दिवस
- डैम रद्द करवाने का संकल्प दोहराया
Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत इलिगाड़ा में गुरुवार को जल, जंगल जमीन के जन नायक शहीद गंगाराम उर्फ रामनारायण कालुंडिया को उसकी स्मारक पर विभिन्न सामाजिक संगठन समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि दी. उससे पहले शहीद स्मारक पर ग्रामीण मुंडा अमृतलाल कालुंडिया के नेतृत्व में पुजा अर्चना किया गया. उसके बाद बारी बारी से प्रभावित क्षेत्र के रैयत व विभिन्न सामाजिक व बुद्धिजीवि लोग स्मारक पर पुष्पाजंलि आर्पित व माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद कार्यक्रम किया गया.
इसे भी पढ़ें : गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गये, आज ही दिया था इस्तीफा, भाजपा ने कांग्रेस से मोहभंग होने का कारण बताया
कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में ईचा डैम धोखा है, धक्का मारो मौका है नारे लगाकर डैम रद्द करवाने का संकल्प दोहराया है. रद्द करवाने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी का सहायोग नहीं की बात. राजनीति पार्टी सिर्फ और सिर्फ अपना रोटी सेंकने का काम करता है. ईचा खड़कई बांध विरोधी संघ अध्यक्ष बिरसिंह बिरूली ने कहा संगठन को मजबूत कर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर डैम को रद्द करवाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : ज्योति हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर मझगांव जंगल से गिरफ्तार
जन संगठन के मध्यम से ही संभव है. संयोजक दशकन कुदादा ने कहा ईचा डैम विकास नहीं, विनाशकारी है. डैम के माध्यम से यहां के आदिवासी व मूलवासियों को बेदखल करने सजिश है. सरकार की उन सजिशों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. दामोदर हांसदा ने डैम रद्द करवाने के लिए किसी न किसी पार्टी का सहारा तो लेना ही पड़ेगा. सुरेन्द्र बिरूली, रेयंश सामड आदि ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने कहा, सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं…
दो मिनट का मौन धारण
इलिगाड़ा में स्व गंगाराम कालुंडिया के शहीद स्मारक पर पुजा अर्चना के बाद शहीद की आत्मा शांति के लिए आये लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया. ईचा डैम रद्द करो, ईचा डैम धोखा, वीर शहीद कालुंडिया अमर रहे, कोई नहीं आदि नारा से गूंजा. तांतनगर प्रखंड के ईलिगाड़ा में शहीद गंगाराम उर्फ रामनारायण कालुंडिया के श्रदांजलि सभा में आये लोगों ने ईचा डैम को रद्द करने का संकल्प दोहराया गया.
इसे भी पढ़ें : देवघर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
ईचा डैम निर्माण होने से तांतनगर, सदर व राजनगर व ओडिसा सहित126 गांव विस्थापित होगें. जिससे क्षेत्र के लोगों में अस्तित्व व पहचान लुप्त होगे. क्षेत्र के रैयत विस्थापित होना नहीं चाहते हैं. श्रद्धांजलि देने वाल में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, बिरसिंह बिरूली, विश्वनाथ तमसोय, दशकन कुदादा, सुरेंद्र बिरूली, जीवन पाड़ेया, योगेश कालुंडिया, बल्केश्वर हेम्ब्रम, दामोदर हांसदा, सुरेश सोय, अद्रिश पुरती, गोपाल बोदरा, रेयंश सामड आदि ने दी.
इसे भी पढ़ें : फिल्म Crew का बॉक्स ऑफिस पर धूम, 6 दिनों में 44 करोड़ का कलेक्शन
किरीबुरु : पाकिस्तान के नम्बरों से किया जा रहा है लोगों को कॉल
Kiriburu (Shailesh Singh) : पाकिस्तान का कोड लगा नम्बर +923079270564 से झारखण्ड के लोगों को व्हाट्सएप नम्बर पर वॉयस कॉल किया जा रहा है. इस कॉल को करने वाले लोगों का उद्देश्य क्या है वह पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसे नम्बर से कॉल आने वाले लोगों ने बताया कि यह पाकिस्तान का कोड देखकर उसने व्हाट्सएप कॉल को रीसिव करना उचित नहीं समझा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : ज्योति हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर मझगांव जंगल से गिरफ्तार
ऐसा कॉल लगातार न्यूज, किरीबुरु के वरिष्ठ संवाददाता शैलेश सिंह के नम्बर- 7033668884 पर भी आया था. हालांकि पाकिस्तान का कोड नम्बर देख संवाददाता ने फोन रिसीव नहीं किया. फोन करने वाला का उद्देश्य व गलत मानसिकता क्या थी, उसके बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पायी.
[wpse_comments_template]