Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. हालांकि पूरी रात हो रही वर्षा के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा नहीं दिखी. लेकिन हर मंदिर में लोगों की उपस्थिति बनी रही. वहीं, रात के 12 बजे के साथ ही `जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की` के जयकारों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो उठा. मंदिरों में बज रहे घंटी व शंख की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंज उठा. सभी लोगों ने भगवान के जयकारे लगाए. वहीं, भगवान के जन्मोत्सव के उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-janmashtami-celebrated-with-gaiety-in-lokeshwara-temple/">किरीबुरू
: लोकेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी [wpse_comments_template]
चाईबासा : ‘जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों से गूंजे मंदिर

Leave a Comment