: स्वतंत्रता कप के दूसरे रोमांचक मैच में झीकपानी को हरा बड़बिल की टीम बनी विजेता [caption id="attachment_393550" align="aligncenter" width="555"]
alt="" width="555" height="370" /> सत्यनारायण मंदिर में सजा राधा कृष्ण का दरबार[/caption] ऐसी ही व्यवस्था कुछ सत्य नारायण मंदिर में भी की गई है. मंदिर को सजाया गया है और रात्री पूजन की तैयारी की जा रही है. हलांकि शाम से ही श्रद्धालओं का पूजा करने का दौर शुरू हो गया है. जगन्नाथ भगवान के मंदिर मे बने झुले पर लडडू गोपाल को रखा गया है. जहां पर शाम से ही श्रद्धालओं के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है. जहां पर झुला बनाया गया है उस स्थान को अच्छे तरह से सजाया गया है. राधा-कृष्ण की श्रद्धालु पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना में जुटे हुए है. देर रात तक भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment