Chaibasa: नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ने टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका में भारी संख्या में हथियार बरामद किया है. नक्सलियों ने सभी हथियार को जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था. हथियार बरामद हुआ है, उसमें एलएमजी, छह रायफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल, एक मोर्टार, 435 राउंड जिंदा गोली, एक रिवाल्वर, समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…
नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाठीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगडा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान प्रारंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें –तप रहा है झारखंड, पारा 40 पार फिर भी कल से खुल रहे स्कूल
Leave a Reply