Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो गांव स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का जर्जर छज्जा गुरुवार को गिर गया. इस घटना में आंगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद 29 छोटे-छोटे बच्चे व केन्द्र की सेविका-सहायिका बाल-बाल बच गए. वर्ष 2012 में बने इस आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जर्जर भवन के छत से पानी टपक रहा था. इसके बावजूद आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा था.
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका पालो हांसदा व सहायिका सपानी गागराई ने केन्द्र के 29 बच्चों को भोजन कराकर बाहर मैदान में खेलने भेज दिया. सेविका व सहायिका केन्द्र के समीप खड़ी थीं. इसी दौरान सामने का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. केन्द्र की छत का कुछ जर्जर प्लास्टर भी गिर गया है. सेविका पालो हांसदा ने बताया कि अगर बच्चे बरामदे में रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सेविका व सहायिका ने मामले की जानकारी पंचायत की मुखिया सरिता गागराई को दी. मुखिया ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना के बारे में सीडीपीओ को भी अवगत कराया. सेविका ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में वरीय अधिकारियों को पहले ही बता दिया गया है.