Search

चाईबासा : पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में समारोहपूर्वक मनी तुलसीदास जी की जयंती

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती दो खंडो में बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई. प्रथम खंड में कक्षा प्रथम से पंचम तक के भैया-बहनों ने बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई. इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह व अन्य ने मिलकर भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया. अतिथि परिचय कक्षा दशम के भैया यश कुमार ने कराया. इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-with-the-help-of-helpline-divyang-girl-will-be-treated-in-rims-rims-sent-with-financial-help/">तांतनगर

: हेल्पलाइन के सहयोग से दिव्यांग बच्ची कुनी का रिम्स में होगा इलाज, आर्थिक सहायोग कर भेजा रिम्स
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर विद्यालय के समस्त भैया-बहन एवं आचार्य बंधु भगिनी को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी. उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास हिंदी साहित्य के महान संत, कवि, लेखक, राम-भक्त एवं धर्म के मर्मज्ञ थे. उन्होंने रामचरितमानस, कवितावली, गीतावली, दोहावली व विनय-पत्रिका आदि महाकाव्यों की रचना की. वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-launched-vehicle-investigation-campaign-inspection-of-goods-along-with-helmets/">चाईबासा

: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच

दोहे व चौपाई की दी प्रस्तुति

मौके पर भैया- बहनों ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र को संभाषण, भजन, मानस पाठ, गुरु विस्वामित्र की सेवा एवं तुलसी के दोहे व चौपाई आदि को सस्वर गाकर याद किया. इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा दशम के भैया रोहित कुमार, यश कुमार व बहन पूजा कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोहित कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp