Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. बुका उरांव ने टोन्टो प्रखंड के टोन्टो पंचायत की मुखिया दीपिका लागुरी के अनुरोध पर वेंडर को 20 एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुखिया को आश्वस्त किया एंटी स्नेक वेनम की आपूर्ति होने में दिक्कत नहीं होगी, फिर भी लोगों को सतर्क रहना जरूरी है. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-dead-body-of-a-person-found-in-the-canal-of-ruhidih-village/">गालूडीह
: रुहिडीह गांव की नहर में मिला एक व्यक्ति का शव उल्लेखनीय है कि इस माह के पहले सप्ताह में सांप के काटने से अलग-अलग दिनों में 4 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ लोगों को तो इसलिए बचाया नहीं जा सका, क्योंकि गांव के पास की नदी में पानी के उफान के कारण उन्हें सही समय पर अस्पताल नहीं लाया जा सका. इस कारण 4 लोगों की मौत भी हो गई थी. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-anganwadi-workers-expressed-happiness-over-draupadi-murmu-becoming-the-first-tribal-woman-president/">मनोहरपुर
: द्रौपदी मुर्मू के पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर आगंनबाड़ी सेविकाओं ने जताई खुशी [wpse_comments_template]
चाईबासा : जिले के सिविल सर्जन ने वेंडर को 20 एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

Leave a Comment