: वर्ल्ड फार्मेसी डे पर निकली रैली, आम लोगों को किया जागरूक
पिलाई हॉल परिसर में कारीगर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे
[caption id="attachment_429370" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="450" /> पिलाई हॉल परिसर में पूजा समिति का निर्माणाधीन पंडाल.[/caption] वहीं, पिलाई हॉल परिसर में पूजा समिति का पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने से पूर्व कारीगर मंडप के भीतर विभिन्न देवी-देवताओं की आकृतियों को थर्मोकोल पर उकेर कर उसे अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. तुरी टोला में पूजा पंडाल इस बार गेटवे ऑफ इंडिया का प्रतिरूप बनाया जा रहा है. इसे भी कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इन सभी पंडालों का वास्तविक दर्शन सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा, जब वे बनकर पूरे तरीके से तैयार हो जाएंगे. उल्लेखनीय है कि शहर में बनने वाले सभी पंडालों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं. स्थिति यह होती है कि सिवाय पैदल के पंडालों तक पहुंचने का कोई साधन भी नहीं बच पाता है. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bjp-members-celebrated-pandit-deendayal-upadhyays-birth-anniversary-in-the-community-hall/">किरीबुरू
: सामुदायिक भवन में भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती [wpse_comments_template]

Leave a Comment