Search

चाईबासा : 15 साल से आधा-अधूरा पड़ा है पुलिया का निर्माण कार्य

Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : खुंटपानी प्रखण्ड अंतर्गत पुरनियां पंचायत के मुख्य सड़क की पुलिया पिछले 15 साल से आज भी अधूरी पड़ी हुई है. इससे तीन गांवों कुछुहातु, बागुसेरेंग और सोनरो के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हे, प्रखंड कार्यालय जाने के लिए 5 किलोमिटर दूर से घूमकर जाना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग है कि यथाशीघ्र इस पुलिया को पूर्ण किया जाए अन्यथा ग्रामीण मजबूरन जनांदोलन करने का मजबूर हो जाएंगे. मौके पर पुरनियां पंचायत मुखिया मुक्ता बिरुली, कुचुहातु ग्रामीण मुंडा राजेन्दर होनहागा, सोनरो ग्रामीण मुंडा कुजरी पूर्ति, बागुसेरेंग ग्रामीण मुंडा महावीर जोंको, मुखिया प्रतिनिधि पोरेश बिरूली, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकरी दोंगो, भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजित कान्डेयांग, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मुंडारी, कांग्रेस प्रवक्ता बैगो बोदरा, समाजसेवी पुस्तम पूर्ति, नरेश मेलगान्डी, माझी मेलगान्डी और काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-anand-marg-and-pcap-distributed-two-hundred-saplings-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में आनंद मार्ग व पीसीएपी ने बांटे दो सौ पौधे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp