alt="" width="600" height="223" />
भवन देखते ही लग जाता है घटिया निर्माण का अंदाजा
alt="" width="300" height="169" /> नया भवन देखने से ही लगता है कि यह बहुत कमजोर बनाया गया है. बिजली की फिटिंग भी पूरी तरह नहीं की गई है. नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन की हालत देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके निर्माण में गुणवत्ता का कितना ख्याल रखा गया होगा. जिस कार्यालय में सरकारी अधिकारी बैठकर विकास का खाका तैयार करेंगे अगर उसी कार्यालय के भवन निर्माण में कोताही बरती जा रही है और गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में बाकी विकास कार्यों का क्या हश्र हो रहा होगा.
भवन में दरारों की तस्वीर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/27fjsr5-300x174.jpg"
alt="" width="300" height="174" />
alt="" width="300" height="184" />
alt="" width="300" height="173" />
सांसद ने बीडीओ, सीओ से सारी खामियां दूर करने को कहा
[caption id="attachment_255776" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="282" /> प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करती सांसद गीता कोड़ा साथ में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकू.[/caption] सांसद गीता कोड़ा ने भी माना कि प्रखंड कार्यालय भवन में कई सारी खामियां हैं. उन्होंने नोवामुंडी प्रखंड के बीडीओ, सीओ से सारी खामियों को दूर करने को कहा है. उन्होंने कहा कि नोवामुंडी में बड़ा प्रखंड कार्यालय भवन नहीं था जिसके कारण लोगों को कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ता था. अब नया भवन हो जाने से एक ही भवन में प्रखंड के सारे सरकारी कर्यलायों का संचालन होगा जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे होना संभव होगा. कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज कुमार बांडो एवं थाना प्रभारी अंकिता सिंह भी उपस्थित थीं.

Leave a Comment