Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के छठा दीक्षांत समारोह अब नई तिथि पर होगी. 18 जुलाई को स्थागित कर अब दीक्षांत समारोह जूलाई माह के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि अभी तक नई तिथि को लेकर अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से नई तिथि निर्धारित करने के लिए कुलाधिपति डॉ. सीपी राधाकृष्णन के पास एक पत्र लिखा गया है. पत्र की स्वीकृति मिलते ही नई तिथि की घोषणा की जायेगी. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पत्राचार किया गया है. जल्द ही तिथि की स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी. उसके पश्चात अधिकारिक नई तिथि की घोषणा होगी. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. बीस लाख तक का बजट भी निर्धारित कर लिया गया है. सिंडिकेट में बजट पारित हो चुका है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : माफियाओं के कब्जे में स्वर्णरेखा नदी का पानीपाड़ा घाट, दिन दहाड़े बालू की लूट
राज्यपाल की स्वीकृति के बिना ही की गई थी तिथि निर्धारित
कोल्हान विवि की ओर से छठवां दीक्षांत समारोह 18 जुलाई करने को लेकर तिथि घोषणा की गयी थी. इसकी स्वीकृति राजभवन से प्राप्त नहीं हुई थी. राज्यपाल सह कुलाधिपति के बिना स्वीकृति के ही तिथि की घोषणा करना विवि के लिये मुसीबत बन गया. तैयारी को लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है. कुछ चीजों में खर्च तक हो चुका है.
इसे भी पढ़ें :राशन वितरण में कटौती और अनियमितता की आ रही शिकायतें, कैसे भरें घर-परिवार का पेट
Leave a Reply