: गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण पर 100 नक्सलियों ने किया हमला, दो अंगरक्षक शहीद हालांकि गोईलकेरा व सोनुवा थाना क्षेत्र के जंगल की भौगोलिक स्थिति नक्सलियों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. जंगल व पहाड़ों की विशाल श्रृंखला नक्सलियों को घटना को अंजाम देकर भागने व छुपने में मददगार साबित होता है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या नक्सलियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लैंड माइन है. इन लैंड माइनों की पहचान करना काफी मुश्किल होता है. इसे विस्फोट करने में सिर्फ एक नक्सली काफी होता है.
चाईबासा : पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा थाना अन्तर्गत प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय झीलरुवां मैदान में चार जनवरी की शाम आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षक शंकर नायक व ठाकुर हेम्ब्रम शहीद हो गए. दोनों शहीद का शव घटना के लगभग 10 घंटे बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु चक्रधरपुर भेजा. रात में पुलिस वहां नहीं पहुंच पाई. पोस्टमार्टम के बाद चाईबासा पुलिस लाइन में दोनों शहीद जवानों को सलामी देकर उनके पैतृक गांव भेजने की तैयारी चल रही है. वहां एसपी अजय लिंडा के अलावा तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. चाईबासा पुलिस इस घटना के बाद से निरंतर विशेष रणनीति के तहत नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चला रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/https-lagatar-in-kiriburu-former-mla-gurucharan-was-attacked-by-100-naxalites-in-goilkera-two-bodyguards-were-slit-by-throat/">चाईबासा
: गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण पर 100 नक्सलियों ने किया हमला, दो अंगरक्षक शहीद हालांकि गोईलकेरा व सोनुवा थाना क्षेत्र के जंगल की भौगोलिक स्थिति नक्सलियों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. जंगल व पहाड़ों की विशाल श्रृंखला नक्सलियों को घटना को अंजाम देकर भागने व छुपने में मददगार साबित होता है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या नक्सलियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लैंड माइन है. इन लैंड माइनों की पहचान करना काफी मुश्किल होता है. इसे विस्फोट करने में सिर्फ एक नक्सली काफी होता है.
: गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण पर 100 नक्सलियों ने किया हमला, दो अंगरक्षक शहीद हालांकि गोईलकेरा व सोनुवा थाना क्षेत्र के जंगल की भौगोलिक स्थिति नक्सलियों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. जंगल व पहाड़ों की विशाल श्रृंखला नक्सलियों को घटना को अंजाम देकर भागने व छुपने में मददगार साबित होता है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या नक्सलियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लैंड माइन है. इन लैंड माइनों की पहचान करना काफी मुश्किल होता है. इसे विस्फोट करने में सिर्फ एक नक्सली काफी होता है.

Leave a Comment