गुस्साए ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड की गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में जीवन मिशन के तहत बनी जलमीनार के इन्टेक वेल का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है. इससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को इंटेक वेल के समीप ग्रामीणों ने बैठक की. निर्णय लिया गया कि अगर जल्द बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इसकी जवाबदेही बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सुखराम सांडिल ने कहा कि बिजली विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.पीने का पानी ग्रामीण लंबी दूरी तय कर लाते हैं. इस मौके पर मंगल कुम्हार उप्पल सोरेन, कुर्मी हांसदा,प्रदीप सिद्धु, अजय कुम्हार, कोनदलो सांडिल, शिवनाथ सांडिल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे. क्या है मामला जल जीवन मिशन के तहत सारंडा में पेयजल आपूर्ति योजना शुरू की गई है. इसी के तहत गंगदा पंचायत के दोदारी में भी एक जलमीनार बनाई गई है. इस जलमीनार के गंगदा पंचायत के सभी गांवों में पानी की सप्लाई की जानी थी. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार केवल 2 से 3 गांव को ही पानी सप्लाई की जाती है. विगत दिनों बिजली विभाग के कर्मियों ने 3 साल का बकाया बिल नहीं जमा करने के नाम पर इन्टेक वेल का बिजली कनेक्शन काट दिया. बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ने पर होगा उग्र आंदोलन : मुखिया सारंडा विकास समिति जामकुडिया एवं दुईया के अध्यक्ष सह मुखिया सुखराम सांडिल ने कहा कि अगर बिजली विभाग पानी का कनेक्शन नहीं जोड़ता है तो हमलोग मनोहरपुर-छोटानागर गुवा मार्ग को पूरी तरह ठप कर देंगे. बिजली विभाग को कनेक्शन काटना ही था तो एक माह पूर्व बताना था कि इस जलमीनार से बिजली कनेक्शन किया गया है. बिजली दर हर महीने जमा करना पडेगा. वैसे में हम ग्रामीण कोई ना कोई निष्कर्स खोज निकालते. यह भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-vinay-chaubeys-health-is-stable-at-present-rims-formed-a-team-of-doctors/">IAS
विनय चौबे की तबीयत फिलहाल स्थिर, रिम्स ने बनाई डॉक्टरों की टीम
चाईबासाः विभाग ने काटी इंटेक वेल की बिजली. पानी के लिये तरस रहे ग्रामीण

Leave a Comment