Search

चाईबासा : आगामी पर्व-त्यौहार को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सावन के अंतिम सोमवारी, मुहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक बैठक हुई. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने पर विशेष चर्चा हुई. इसके अलावा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित होने वाले सूचना की निगरानी को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-104-units-of-blood-were-collected-in-the-blood-donation-camp-organized-at-singhbhum-chamber/">जमशेदपुर

: सिंहभूम चैंबर में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

जुलुस में डीजे बजाने पर पूरी तरह रहेगी रोक 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि त्यौहार एवं आयोजनों को देखते हुए संबंधित सभी पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. मुहर्रम एवं आदिवासी दिवस पर निकलने वाले जुलूस को लेकर आयोजकों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्ग का निर्धारण किया गया है. जुलूस मार्ग की साफ-सफाई करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जुलुस में डीजे बजाने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा. भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई कि जायेगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-appointment-new-in-charge-principal-in-gc-jain-commerce-college-and-womens-college/">चाईबासा

: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व महिला कॉलेज में नए प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति

किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की गई है. सभी नागरिकों से अपील है कि सभी मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार का आयोजन करें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या क्षेत्र के वरीय अधिकारी को जरूर सूचित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अलवर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार सहित सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp