Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया 29 जून से होगी शुरू

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र 2023-27 चार साल की यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया 29 जून से आरंभ होगी. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नामांकन संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 29 जून से 12 जुलाई तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है. हालांकि वैसे विद्यार्थी को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है जो सीयूईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हुए है. ऑनलाइन नामांकन शुल्क 200 रुपये निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें : 30">https://lagatar.in/16th-state-junior-sub-junior-boxing-championship-to-be-organized-in-ranchi-from-june-30/">30

जून से 16वें स्टेट जूनियर-सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन रांची में

17 जुलाई को होगा प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन

[caption id="attachment_682278" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-28-at-16.05.16-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जारी किया गया नोटिफिकेशन[/caption] डीएसडब्लयू डॉ एससी दास ने कहा कि वे सभी विद्यार्थी जो सीयूईटी की परीक्षा में शामिल हुए हो या नहीं भी हुये हो वे विद्यार्थी भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज नामांकन समिति का गठन कर नामांकन प्रक्रिया आरंभ करें. योग्य विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही महाविद्यालय स्तर से संबंधित विद्यार्थियों का नामांकन लें. साथ ही सभी विद्यार्थी अपने संबंधित बैंक चालान के माध्यम से ही विद्यार्थियों से निर्धारित नामांकन शुल्क प्राप्त करना सुनश्चित करेंगे. प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई को संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kuldeep-singh-bugge-will-play-the-role-of-acting-head-of-cgpc/">जमशेदपुर

: कुलदीप सिंह बुग्गे निभाएंगे सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान की भूमिका

नामांकन प्रक्रिया की तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जून से 12 जुलाई तक, प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई, शिकायत एवं आपत्ति की तिथि 13 से 14 जुलाई, प्रथम सूची से नामांकन 18 जुलाई से 25 जुलाई तक, सेकेंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 26 जुलाई, सेकेंट मेरिट लिस्ट का नामांकन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक, थर्ड मेरिट लिस्ट 1 अगस्त और कक्षा आरंभ 7 अगस्त

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp