Search

चाईबासा : पिता अस्पताल से नवजात बच्ची को ले भागा,  पुलिस ने ढूंढकर बच्ची को मां को सौंपा

Chaibasa : सदर अस्पताल से पिता अपने नवजात बच्ची को पत्नी से छीन कर फरार हो गया. बाद में महिला की  मां और पिता ने सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई.  इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात बच्ची को पति के पास से लाकर महिला को सौंप दिया. महिला का पति मनोज कुमार बेहरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटना रविवार की है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-sensitization-and-interaction-program-for-workers-and-employers-of-added-mining-sector/">नोवामुंडी

: जोड़ा खनन क्षेत्र के श्रमिकों और नियोक्ताओं के लिए संवेदीकरण और बातचीत कार्यक्रम 

बेटी जन्म लेने से ससुराल वाले थे नाराज

महिला अनुमति बेहरा ने बताया कि 7 मार्च को सदर अस्पताल में सिजेरियन से एक बेटी को जन्म दिया उसने. बेटी जन्म होने पर पति समेत उसके सास - ससुर व देवर नाराज थे.  महिला ने बताया कि बेटी के जन्म लेने के बाद एक दिन भी सास-ससुर उसे देखने तक अस्पताल नहीं आये.  बेटी को जन्म देने के दो-दिन बाद उसके  पति और देवर अस्पताल आकर उसके साथ खींचतान कर उसे घर ले जाने का प्रयास करने लगे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/patmada-peace-committee-meeting-held-on-holi-and-shab-e-barat-in-kamalpur-police-station/">कोडरमा

: बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या रोकथाम के लिये जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 
सिजेरियन से बच्चा होने के कारण वह जाने से इनकार की तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उसकी मां और पिताजी देखभाल कर रहें  है.  उसकी शादी चाईबासा के तांबो गांव में मनोज कुमार बेहरा के साथ हुई है. यह पहली बच्ची है. महिला का मायका ओड़िसा में है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp