Chaibasa : उरांव समुदाय का महान पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समुदाय के सभी लोग अपने -अपने घरों में नये अन्न को अपने पूर्वजों व अपने इष्ट देवता धर्मेश को चढ़ा कर पूजा अर्चना की. उसके पश्चात प्रसाद के रूप में नये अन्न का ग्रहण किया गया. इससे पूर्व कर्मा की यात्रा नवयुवक-युवतियां उपवास में करम राजा को लाने के लिए करम टोंका गये. उपवास किये नवयुवकों ने करम डाल काटकर युवतियों को सौंपे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जेवियर स्कूल में शिक्षकों को दिया गया व्यावसायिक प्रशिक्षण
करमाडाल को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा
उसके बाद सारे उपवास किये बच्चे-बच्चियां करम डाल को श्रद्धा के साथ पूजा की उसके बाद नाचते-गाते हुए करम राजा के अखाड़ा तक लेकर आये. करम डाल अखाड़ा में गढ़ने के बाद पाहन पुजारी व उनकी धर्म पत्नी धूमन-धुप करने के बाद लाल मुर्गा की पूजा की गई. पूजा के कुछ देर बाद करमा एवं धरमा दो महानवीरों की कथा सुनायी गई. मंगलवार की शाम करमाडाल को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : अंकित मूल्य से अधिक पैसे लेने का ग्राहक ने उत्पाद विभाग से की शिकायत
इस अवसर पर ये सभी हुए शामिल
इस अवसर पर समाज के मुखिया लालू कुजूर, राजु तिग्गा, चमरू लकड़ा, शम्भु टोप्पो, खुदिया कुजूर, सीताराम मुण्डा, जगरनाथ लकड़ा, राजेन्द्र कच्छप, दुर्गा कुजूर, कृष्णा तिग्गा, जगरनाथ टोप्पो, कृष्णा मुण्डा, फागु खलखो, नकुल टोप्पो, दीपक टोप्पो, निशांत मिंज, राजु कुजूर, लखन टोप्पो, कृष्णा तिर्की, मंगल लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, सावित्री कच्छप, लक्ष्मी खलखो, पुतुल खलखो, प्रीति तिर्की, किरण कोया, पार्वती कुजूर एवं भारती कुजूर आदि काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]