स्वदेशी जागरण मंच ने मनाया होली मिलन समारोह
संगठित समाज एवं अमन चैन हमारा सामाजिक अधिकार
बिरुवा ने कहा कि ऐसे में इसके नाम से लोगों को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिये ठगा जा रहा है. आज हमारे लोगों को ऐसे गिरोह से बचाना आवश्यक हो गया है. संगठित समाज एवं अमन चैन हमारा सामाजिक अधिकार है. इसे हम किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं देंगे. हो समाज विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक ताने बाने से बंधा हुआ है और इसके प्राकृतिक स्वरूप में आनंद हमारी सामाजिक एकता में निहित है.मोरन सिंह तामसोय ने सामाजिक जागरुकता पर बल दिया
मानकी मुंडा संघ के उपाध्यक्ष मोरन सिंह तामसोय ने कम उम्र में लड़कियों का शादी रोकने के लिये सामाजिक जागरुकता पर बल दिया. साथ ही मानकी और मुंडाओं को सहयोग देकर अपनी व्यवस्था को बचाने की बात कही. बलांडिया के मुंडा बजय लागुरी ने लोगों से अपने बच्चों का पारम्परिक तरीके से नामकरण कर अपनी संस्कृति को बचाने की अपील की. आज बच्चों का ऐसा नाम रखा जा रहा है, जिसका हमारे दादा-परदादा से कोई संबंध नहीं. साथ ही आज हमलोग आपने पारम्परिक वाद्य यंत्र जैसे बनम और रूतु को भी भूल रहे हैं जो समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है.सामाजिक मानकी-मुंडा ही मान्य व्यवस्था
मानकी गणेश पाट पिंगुवा ने कहा कि सामाजिक मानकी-मुंडा ही मान्य व्यवस्था है. तथाकथित खेवट मुंडा और खेवट मानकी अवैध है. इन मानकी-मुंडाओं के बहकावे न आएं. बल्कि रोज़गार के लिए फंड की अवश्यकता हो या समिति बनाकर कुछ करना हो या व्यक्तिगत स्तर पर खेती करना हो, सरकारी योजनाएं भरी पड़ी हैं. समाज में रहना है तो मुख्य धारा में मिलकर ही रहना है. इस मौके पर मुंडा घनश्याम पाट पिंगुवा, संजय पाट पिंगुवा, किटी सरदार पिंगुवा, जगन्नाथ हेस्सा, रॉबिन आल्डा, चिरंजीव पाट पिंग़ुवा, मुखिया पिंकी पिंगुवा तथा सहिया समेत काफी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-transporter-shakti-singh-missing-family-members-expressed-fear-of-kidnapping/">आदित्यपुर:ट्रांसपोर्टर शक्ति सिंह लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका [wpse_comments_template]

Leave a Comment