Search

चाईबासा : रोलाडीह में युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Chaibasa : तांतनगर ओपी अतंर्गत रोलाडीह में युवती ने बुधवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने देर शाम को घटना स्थल जाकर घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मृतक बुडी तुबिद (25 वर्ष) गाड़ाहातु कुइनू का निवासी है. पुलिस ने बताया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र के कांटेगुटू चिरूबासा के एक लड़का के साथ एक माह पहले शादी कर ली थी. इसी बीच पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद बुडी अपनी मौसी के घर रोलाडीह आकर रहने लगी. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
बुधवार को देर शाम बुडी (मृतक) मौसी के घर में ओढ़नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव को देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज पाई. शव पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ परिजनों ने थाना में मामला दर्ज नहीं कराया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp