alt="" width="1600" height="1200" /> इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-thousands-of-foreign-liquor-seized-from-patliputra-express/">जामताड़ा
: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से हजारों की विदेशी शराब जब्त उन्होंने कहा कि हमारे पास साधन तो सीमित है और इसी सीमित साधनों से इस महाविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि यहां पर वर्तमान में शिक्षक एंव शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की टीम काफी सक्रिय है. जिसके चलते संसाधन के आभाव में भी काम सम्पन हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वे अवश्य मुझसे सम्पर्क करें. मैं उनकी हर सम्भव मदद करने को तैयार हूँ. उन्होंने कहा की सभी छात्र– छात्राएं शिक्षकों की बात मानें और पूर्ण रूप से महाविद्यालय के नियमों का पालन करें. कार्यक्रम में डॉ मुरारी लाल बैध, प्रो बसंती कलुण्डिया, प्रो करन चन्द टुडू और प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर स्वाति राजा ,प्रोफेसर पूजा साहू, सामु सिरका, परमेश्वर जोजो, आशा गोप, सुकांति बहादुर आदि का योगदान रहा. [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment